बस्ती के वाल्टरगंज थाने के दरियापट्टी के पास सरयू नहर की कैनाल में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत
बस्ती: वाल्टरगंज थाने के दरियापट्टी के पास सरयू नहर की कैनाल में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसी गांव के रहने वाले सीताराम (75) शनिवार की सुबह घर से शौच के लिए गए थे।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दरियापट्टी में शनिवार की सुबह शौच के लिए गए एक बुजुर्ग अनियंत्रित होकर सरयू नहर की कैनाल में गिर गए। कुछ घंटों बाद पड़ोसी गांव के अगवा के पास उनका शव पानी में उतराता मिला। सूचना पर वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरियापट्टी निवासी सीताराम (75) के परिवार में कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि अब उनकी गांव में कोई संपत्ति भी नहीं बची थी। लिहाजा गांव के ही चंद्रप्रकाश के घर पर रहते थे। शनिवार को करीब सात बजे शौच के लिए गांव के पास स्थित सरयू नहर कैनाल की तरफ गए थे। काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटे। दिन में करीब साढ़े 11 बजे अगवा के पास उनका शव पानी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।