बस्ती : गौर थाना क्षेत्र के जोगिया चौराहे पर आटा चक्की मशीन के पट्टे में फंसने से 32 वर्षीय महिला की मौत
बस्ती : गौर थाना क्षेत्र के जोगिया चौराहे पर आटा चक्की मशीन के पट्टे में फंसने से 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने कुआनो नदी किनारे शिवाघाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
गौर थाना क्षेत्र के धोबहिया गांव निवासी ज्ञान प्रकाश यादव ने जोगिया चौराहे पर आटा चक्की लगा रखी है। रविवार की सुबह वह चक्की चला कर गेहूं की पिसाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी मालती यादव वहीं झाड़ू लगाने लगीं। वह मशीन के पट्टे को पार कर दूसरी तरफ जा रहीं थी कि तभी उनकी साड़ी पट्टे में फंस गई, जिससे वह मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, मगर रास्ते में ही मौत हो गई।