बस्ती: गौर थाना क्षेत्र में झाड़ी में फेंकी मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका
बस्ती: गौर थाना क्षेत्र के पण्डितपुर जंगल के निकट शनिवार की सुबह झाड़ी में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर जुटी भीड़ ने उसकी शिनाख्त मुनीता (20) पुत्री घनश्याम निषाद निवासी पण्डित पुर के रूप में की। उसके गले पर कसने का गहरा निशान है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला पुलिस ने युवती के शव का बारीकी से मुआयना किया। बताया जा रहा है कि गांव में ही चाय की दुकान चलाने वाले घनश्याम शुक्रवार को परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गये। बेटी व अन्य सदस्य भी सो गए। शनिवार सुबह ग्रामीणों की नजर झाड़ी में पड़ी मुनिता के लाश पर पड़ी।
एसपी पंकज कुमार का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटा रही है। हर पहलु की जांच चल रही है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह साफ हो सकेगी।