बस्ती: गौर थाने के वायरल हो रहें वीडियो का सच क्या है!! जानिए..
बस्ती: गौर थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो सिपाही एक शख्स को पीट रहे हैं.
कुछ खबरों और सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान हाल का वीडियो है लेकिन यह सत्य नहीं है. आग्रह है कि अफवाह न फैलाएं.
बस्ती पुलिस की ओर से दिए गए एक जवाब में कहा गया है ‘उक्त वीडियो वर्ष 2017 का है न कि वर्तमान समय का है. यह घटना काफी पुरानी है ,वीडियो को देखने से वर्दी शीतकालीन है जबकि वर्तमान समय में ग्रीष्मकालीन वर्दी धारण की जा रही है; यह घटना किसी वाहन चेकिंग की नहीं है.
देखें वीडियो 👇