बस्ती: गौर बाजार में रेलवे की जमीन पर बनी अबैध 103 दुकानें ढहाई गई..
बस्ती: गौर स्टेशन के पास रेलवे की जमीन में बनी 103 अवैध दुकानों को जेसीबी लगाकर ढहा दिया गया। गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित गौर रेलवे स्टेशन से लेकर चकचई ओवरब्रिज तक रेलवे की जमीन पर कई दशक से बड़ी संख्या में लोगों ने दुकान बना लिया था। गौर में रेल विभाग की पीक्यूआरएस मशीन खड़ा करने के लिए अतिरिक्त डबल लाइन बिछाने की जरूरत पड़ी।
इस पर विभाग को अपनी अतिक्रमण वाली जमीन खाली कराने की याद आई। रेलवे ने अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दी लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा। शनिवार को गौर रेलवे स्टेशन से बाजार तक सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर श्रेवांश चितवाड़े व प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दूबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हुआ।
भारी फोर्स की मौजूदगी में एईएन विवेकनन्दन, आईडब्लू बस्ती नरेन्द्र सिंह चंदेल की अगुवाई में पहुंची जेसीबी मशीन से रेलवे की जमीन में बनी दुकानों को एक के बाद एक को गिराना शुरू किया गया। देर शाम तक अतिक्रमण हटाने का कार्य चलता रहा।