बस्ती: चोर ट्रक लेकर आए और लाद ले गए 100 क्विंटल सरिया

बस्ती। पुरानी बस्ती थानांतर्गत पिपरा रामकिशुन जिगिना स्थित भवन निर्माण सामग्री की दुकान के बाहर रखा 101.40 क्विंटल सरिया चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। दुकान के बगल में रह रहीं दुर्गावती, मायादेवी को चोरों ने सरिया लादते समय उनके हाथ और पांव बांध दिए थे। महिलाओं के पास रखे मोबाइल का सिम निकालकर वापस कर दिया। बुधवार को भोर में किसी तरह से इन महिलाओं ने अपने आप को छुड़ाया और घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी।
दुकान से सटे कमरे में रहने वाली वाल्टरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका माया देवी और उनकी बेटी दुर्गावती जग गई। जैसे ही दोनों बाहर आईं चोरों ने उन्हें पकड़ लिया और जानमाल की धमकी देते हुए उनके हाथ बांध दिया। तकरीबन दो घंटे में सरिया ट्रक में लादकर वे भाग निकले। जाते समय उन्होंने माया देवी का मोबाइल भी छीन लिया और उसका सिम निकाल कर फेंक दिया।
वारदात की जानकारी बुधवार अलसुबह पहले कोतवाली में दी गई। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल पुरानी बस्ती थाने की प्लास्टिक चौकी क्षेत्र में है। इसके बाद यहां तहरीर दी गई। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी गिरिश कुमार सिंह और थाना प्रभारी अवधेश राज सिंह ने बताया कि वारदात की छानबीन की जा रही है।
पुलिस बस्ती-मुंडेरवा मार्ग के साथ नारंग रोड पर लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के जिगिना निवासी श्रीचंद्र शुक्ला की पुरानी बस्ती थानांतर्गत पिपरा रामकिशुन में श्री ट्रेडर्स के नाम से भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। तहरीर में बताया कि मंगलवार को उनकी दुकान पर 101.40 क्विंटल लोहे का सरिया आया था। सरिया दुकान के बाहर निर्धारित स्थान पर रखा हुआ था। देर रात ट्रक लेकर कुछ लोग आए और यहां रह रहीं दो महिलाओं को बांधकर सरिया ट्रक में लादकर उठा ले गए।