बस्ती: चौकीदारो को वितरित किए गए कंबल

बस्ती| भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद तथा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में कप्तानगंज थाने पर कड़ाके की ठंड में रात दिन सेवा देने वाले चौकीदारों को कंबल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिससे चौकीदारों के चेहरे खिल उठे तथा वहां पर उपस्थित लोगों ने सराहना किया। इस कड़ाके की ठंड में हर नागरिक का यह कर्तव्य होता है जरूरतमंदों की मदद करें। इस अवसर पर भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद के चेयरमैन राजेश चौधरी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारी संस्था द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। थाना कप्तानगंज पर इस सत्र का पहला कार्यक्रम है आगे के दिनों में प्रदेश/जिलों के सभी थानों पर यह कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ देश और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना है। इस मुहिम को हम काफी तेजी से बढ़ा रहे हैं और अनवरत ऐसे कार्यक्रम करते आ रहे हैं। हम अपने देश के गरीब मजदूर और जरूरतमंदों के साथ 24 घंटे उनकी सेवा में खड़े मिलेंगे।

इस अवसर पर सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह,थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार पाण्डेय,मो.करीम,चांदनी मौर्या,उमा,वंशबहादुर सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।