बस्ती : छत की कुंडी से लटकता मिला युवक का शव

बस्ती | सोनहा थाना क्षेत्र के बनरही जंगल गांव में 30 वर्षीय युवक का शव बरामदे में छत की कुंडी से गमछे के सहारे लटका मिला। फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की।
बुधवार की सुबह लगभग सात बजे राजू की पुत्री अंजलि ने बरामदे में चाचा श्रवण कुमार पुत्र रमेश्वर का शव छत की कुंडी से लटका देख शोर मचाया। मौके पर स्वजन के अलावा गांव के लोग भी जुट गए। पिता रमेश्वर ने बताया कि श्रवण कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में था। तीन जनवरी को वह सोनहा बाजार में खाद लेने की बात कहकर निकला तो वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पांच जनवरी को सोनहा थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।
दो दिन बाद अचानक वह घर लौट आया। पत्नी साधना ने बताया कि मंगलवार की रात में वह घर के अंदर कमरे में सोई थी, जबकि उनके पति श्रवण बरामदे में सोए थे। श्रवण अपने पीछे छह वर्षीय बेटी खुशी, चार वर्षीय बेटा निखिल व तीन माह की एक अन्य बेटी को छोड़ गया है। प्रभारी निरीक्षक अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।