बस्ती जनपद में नवीन जिला विद्युत विकास निधि योजना लागू
बस्ती | जनपद में नवीन जिला विद्युत विकास निधि योजना लागू कर दी गई है। इस योजना में अब विद्युत बकाया समेत अन्य मामले में विद्युत विभाग की ओर से जारी की गई आरसी से वसूली जाने वाली धनराशि में से 15 फीसद जर्जर तार बदलने में खर्च होगी। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण के बालाजी ने इस बावत जिलाधिकारी को आदेश पत्र जारी कर दिया है।
योजना के तहत गांव और शहर क्षेत्र में बांस-बल्ली और जर्जर तारों के सहारे की जा रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। योजना के अध्यक्ष जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी विद्युत वितरण के अधीक्षण अभियंता होंगे। प्रबंध निदेशक ने कहा है कि राजस्व खासकर आरसी वाले मामले में वसूली तेज करें, ताकि अधिक से अधिक धनराशि प्राप्त हो और योजना के तहत विद्युत संयोजन का कार्य आसानी से कराया जा सके।
बता दें कि जिले को 22 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं। कार्ययोजना बनाकर इस पर कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि योजना प्रभावी हो गई है। अधीक्षण अभियंता से कार्ययोजना मांगी गई है। जल्द ही कार्य शुरू होगा।