बस्ती जिले की सुप्रिया का भी पीसीएस मेें हुआ चयन बनी वीडीओ
बस्ती: शहर से सटे बडेरिया खुर्द की सुप्रिया का भी चयन पीसीएस मेें हुआ है। बीडीओ के पद पर चुनी गईं सुप्रिया हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता शेषराम रिटायर अधिकारी हैं, जबकि मां दुर्गावती गृहिणी।
सर्वाधिक 114 नायब तहसीलदार चयनित
पीसीएस 2017 में वैसे तो 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन हुआ है पर सबसे ज्यादा 114 नायब तहसीलदार चयनित हुए हैं। डिप्टी कलेक्टर के 22, डिप्टी एसपी के 90, सीटीओ के 80, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स के चार, बीडीओ के 97, पैसेंजर एण्ड गुड्स टैक्स अफसर के नौ, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी के 47, जिला खाद्य विपणन अधिकारी के चार, जिला पूर्ति अधिकारी के दो, सहायक श्रमायुक्त के आठ, अभिहित अधिकारी के दो, कृषि अधिकारी समूह ‘ख’ के नौ, सांख्यिकी अधिकारी और जिला युवा कल्याण अधिकारी के पांच-पांच, जेल अधीक्षक के चार, जिला पंचायत राज अधिकारी के दस, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के 16, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के 14, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-टू ग्रेड-वन के 15, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-टू ग्रेड-टू के छह, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के दो, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक के आठ, अधिशाषी अधिकारी श्रेणी-वन के 18 तथा जिला रोजगार सहायक अधिकारी के 84 पदों के साथ ही असिस्टेंट कमिश्नर कामर्शियल टैक्स और कार्य अधिकारी पंचायतराज के एक-एक पद के लिए चयन हुआ है।
एक साल में पीसीएस के दो अंतिम परिणाम
इस साल पीसीएस का यह दूसरा अंतिम परिणाम है। इससे पूर्व 22 फरवरी 2019 को पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था। पीसीएस 2016 में 53 डिप्टी कलेक्टर और 52 डिप्टी एसपी समेत 26 प्रकार के 630 पदों पर चयन किया गया था। इस प्रकार दोनों भर्तियों को मिलाकर इस वर्ष पीसीएस संवर्ग के 1306 पदों पर चयन किया जा चुका है।
पीसीएस 2017 एक नजर में
पदों की संख्या: 676
प्री परीक्षा: 24 सितंबर 2017
कुल आवेदक : 455297
परीक्षा में शामिल हुए : 246654
प्री का परिणाम : 19 जनवरी 2018
मुख्य परीक्षा के लिए सफल : 12295
मुख्य परीक्षा : 18 जून से 7 जुलाई 2018
मुख्य परीक्षा का परिणाम : 7 सितंबर 2019
इंटरव्यू 16 सितंबर से एक अक्तूबर 2019
अंतिम परिणाम 10 अक्तूबर 2019
2 thoughts on “बस्ती जिले की सुप्रिया का भी पीसीएस मेें हुआ चयन बनी वीडीओ”