बस्ती: जिले में कार्यरत करीब 22 सौ शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए शासन स्तर से लगभग पांच करोड़ रुपये का बजट जारी

बस्ती|जिले में कार्यरत करीब 22 सौ शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए शासन स्तर से लगभग पांच करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। दीपावली के पहले सितंबर के साथ ही अक्टूबर माह का मानेदय का भुगतान किया गया था। इसके बाद अब नवंबर व दिसंबर माह के मानदेय के लिए बजट जारी होने से शिक्षामित्रों को समय से मानदेय मिल सकेगा। जल्द ही मानदेय सीधे शिक्षामित्रों के खातों में पहुंच जाएगा।बीएसए कार्यालय के अनुसार पीएफएमएस के तहत अब भुगतान की व्यवस्था सीधे खाते में की जा रही है। बजट मिलने के साथ ही पीएफएमएस के जरिए बहुत जल्द शिक्षामित्रों का अक्टूबर माह का मानदेय भी उनके खातों में पहुंच जाएगा।
शिक्षामित्रों को मानदेय भुगतान के लिए पीएफएमएस की सुविधा बन गई है। दीपावली के पहले अक्टूबर तक का भुगतान होने के बाद अब दिसंबर में नवंबर माह का मानदेय दिया जाना था। इसका भुगतान अभी नहीं हो सका है। अब बजट जारी होने के साथ ही नवंबर के साथ नए साल में दिसंबर माह का भुगतान भी शिक्षामित्रों के खाते में समयबद्ध ढंग से किया जा सकेगा।