बस्ती: ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचा पति

बस्ती|लालगंज थानाक्षेत्र के देईसांड़ बानपुर मार्ग पर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बाइक सवार दंपती को बेकाबू ट्रक ने चपेट में ले लिया। जिससे 38 वर्षीय फूल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति को मामूली चोटे आई हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पति के तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
नगर बाजार निवासी महिला के जीजा की मौत हो गई थी। उनके घर जाते समय हादसा हुआ। सूचना पाकर पति के साथ वह बाइक पर बैठकर नगर बाजार जाने के लिए निकली। बानपुर देईसांड़ मार्ग के कटया लाल गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल के समीप सामने से आ रही खाद लदे अनियंत्रित ट्रक देख महिला घबराकर बाइक से नीचे गिर गई।उसी समय ट्रक की चपेट में आ गई। सिर के ऊपर से ट्रक गुजर जाने से फूलकुमारी की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार पति को हल्की चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पति रामचेत के तहरीर पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
प्रभारी एसओ बाके लाल ने बताया कि पति की तहरीर पर ट्रक कब्जे में ले लिया है। चालक फरार है। पति के तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिवार व क्षेत्र के रामवृक्ष चौधरी, राजेश चौधरी, मनोज कुमार, मुकेश कुमार ने बताया कि हाल में ही रिपेयर होने के बावजूद सड़क जर्जर है। गिट्टियां बिखरी हुई हैं। जिसके कारण यह हादसा हुआ। मृतक की बेटी मनीषा (17) बेटा कन्हैया (15) व निखिल (12) रो-रोकर बेहाल हैं।