बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसहा में साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

बस्ती| पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसहा में एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। आत्महत्या की वजह को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामानंद भारती का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह पूरी तरह साफ होगी।
मुसहा निवासी 22 वर्षीय अरविन्द गुप्ता के पिता बनारसी गुप्ता का स्वर्गवास हो चुका है। घर में मां के साथ रहता था। उसका बड़ा भाई गोंडा में रहकर व्यवसाय करता है। सोमवार को टिनशेड के घर में साड़ी के फंदे से अरविन्द की लटकता देख मां बदहवास हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और उसे नीचे उतारा। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। अरविन्द की अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस घटना की वजह की पड़ताल कर रही है।