बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र में बच्चे को छत पर पटक कर जान लेने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
बस्ती |पड़ोसी द्वारा मासूम बच्चे को छत पर पटक कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के कुर्दा चौहान पुरवा गांव निवासी सत्यनारायण ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 04 सितम्बर को दिन में करीब 11.00 उनका बेटा आदर्श (06) पड़ोसी महेश चन्द्र उर्फ सुभाष यादव के घर की छत पर उसके बच्चों के साथ खेल रहा था। आरोप लगाया कि महेश ने छत पर उनके बेटे को पटक दिया। जिससे उसे काफी चोट आई।
इलाज के लिए बस्ती ले गए जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने उसी दिन मासूम को दफना दिया। पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। 09 सितम्बर को को पीड़ित पिता ने तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकान्त मिश्रा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
2 thoughts on “बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र में बच्चे को छत पर पटक कर जान लेने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज”