बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र के पटना गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र के पटना गांव में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। हर्रैया थाने के हरेवा शुक्ल निवासी केसरीलाल की बेटी अंजू (27) की शादी पटना निवासी उमेश के साथ हुई थी।
ससुरालियों की मानें तो अंजू ने अपने कमरे में छत की कुंडी में दुपट्टे से फांसी लगा ली। नजर पड़ी तो आनन-फानन में सीएचसी हर्रैया ले गए, लेकिन जान नहीं बच सकी।
वहीं अंजू के पिता केसरीलाल का आरोप है कि दहेज के लिए आए दिन अंजू से मारपीट की जाती थी और इसी के चलते उसकी हत्याकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
अंजू के दो बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।