बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र के रवई पुलिया के पास गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

पैकोलिया। थाना क्षेत्र के हर्रैया बभनान मार्ग पर रवई पुलिया के पास युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया।
थानाध्यक्ष रामानंद भारती ने बताया कि उपनरीक्षक उमाशंकर तिवारी व विंध्याचल प्रसाद बृहस्पतिवार सुबह हमराही सिपाही हाकिम चंद और अमित यादव के साथ निकले थे। तभी क्षेत्र के हर्रैया बभनान मार्ग पर रवई पुलिया के पास बभनान की तरफ से आता युवक दिखा।
थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पुलिस द्वारा अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । #uppolice pic.twitter.com/jbCyqs4hN7
— BASTI POLICE (@bastipolice) January 21, 2021
वह पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। तलाशी में उसके पास झोले में रखा 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान हरेराम प्रसाद निवासी करनपुर सेंगर थाना पैकोलिया के रूप में हुई। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।