बस्ती: प्रधानों का कार्यकाल खत्म होते ही जनप्रतिनिधियों ने ब्लॉक कर्मियों पर भुगतान करने का दबाव बनाना किए शुरू

बस्ती| प्रधानों का कार्यकाल खत्म होते ही जनप्रतिनिधियों ने ब्लॉक कर्मियों पर भुगतान करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। कार्यकाल के अंतिम दिनों में तैयार कार्ययोजना के भुगतान को लेकर बीडीओ और हर्रैया विधायक अजय सिंह में गतिरोध बढ़ गया है।
मामला शुक्रवार का है। हर्रैया विधायक अजय सिंह दलबल सहित बीडीओ से मिलने ब्लॉक परिसर पहुंचे। क्षेत्र पंचायत व ग्राम निधियों से कराए गए विकास कार्यों के भुगतान को लेकर दबाव बनाने लगे। विभागीय सूत्र का कहना है कि बीडीओ मंजू वर्मा के सख्त तेवर के बाद विधायक वहां से चले गए।