बस्ती: बभनान में ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बची
बस्ती: ग्वालियर से बरौनी जा रही ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बची। ट्रेन के एक कोच से चिंगारी और धुआं निकलने के कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई। एक्सल गर्म होने से एक कोच के पहिए जाम हो गए।
करीब तीन घंटे की देरी से सोमवार सुबह ट्रेन रवाना हुई।रविवार देर रात 1.42 मिनट पर ग्वालियर से बरौनी जा रही ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11124) डाउन बभनान रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई। कंट्रोल रूम ने स्टेशन मास्टर बभनान को सूचना दी कि ट्रेन में तकनीकी दिक्कत आ गई है।
स्टेशन मास्टर बभनान रंजीत कुमार, चालक व गार्ड ने ट्रेन का निरीक्षण किया तो पता चला कि कोच संख्या (13337) एस 2 में हॉट एक्सल (एक्सल का अत्याधिक गरम हो जाना) हो गया है। इससे चिंगारी निकलने के साथ ही तेज धुआं निकल रहा था। शोर मचाते हुए दर्जनों यात्री बोगी से उतरकर दूर भागने लगे।
रेलकर्मियों ने उन्हें शांत कराते हुए ट्रेन को आगे-पीछे करने का प्रयास किया, लेकिन एस 2 कोच के सभी पहिए जाम हो गए थे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम हो चुके कोच को ट्रेन से अलग किया गया। सोमवार को भोर में करीब तीन घंटे की देरी से सवा पांच बजे ट्रेन को गोरखपुर की ओर रवाना किया गया।
इस बाबत पीआरओ लखनऊ मंडल आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सामान्य घटना है। ट्रेन हॉट एक्सल हो जाने के चलते खड़ी हो गई थी। कोच को अलग करने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना किया गया।