बस्ती: बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
बस्ती| फोरलेन पर पुरानी बस्ती थानांतर्गत परसा जाफर गांव के पास बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद बस को पटेल चौक के पास से बरामद कर लिया गया है।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जाफर जोत गांव निवासी सुनील कुमार (37) मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। परिजनों ने बताया कि शाम को वह सब्जी खरीदने के लिए हाइवे पर ही परसा जाफर गांव के पास गए थे। इसी दौरान सड़क पार करते समय गोरखपुर की तरफ से आई डबल डेकर बस ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी पुष्पावती की तहरीर पर बस चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।