बस्ती: बीएड प्रवेश परीक्षा देने जा रही युवती की सड़क हादसे में मौत, पिता घायल
बस्ती|बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर रविवार की सुबह बीएड की परीक्षा देने फैज़ाबाद जा रही बाइक सवार छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। छात्रा बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के गोविंदापुर की रहने वाली थी। उसका नाम किरण चौधरी था। उसके पिता का नाम इंद्रदेव चौधरी है।
इंद्रदेव चौधरी अपनी बेटी किरण को लेकर फैजाबाद बीएड की परीक्षा दिलाने जा रहे थे। अभी फोरलेन पर हर्रैया थाना क्षेत्र के महूघाट के पास पहुंचे थे कि तभी ट्राले की चपेट में आ गए।अयोध्या बीएड प्रवेश परीक्षा दिलाने जा रहे थे रास्ते में महूघाट चौराहे के पास फैजाबाद से बस्ती की तरफ तेजी से जा रही ट्राला संख्या यूपी 53 इटी 4444 ने ठोकर मार दिया जिससे पुत्री किरण चौधरी उछलकर वाहन के सामने जा गिरी और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिता इंद्रदेव घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौका देख ट्राला चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और ट्राला को कब्जे में ले लिया।
किरण की मौके पर मौत हो गई। पिता इंद्रदेव चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी हर्रैया भेजा।