बस्ती: बेरहम दरोगा ने युवक को बुरी तरह पीटा
बस्ती: बेरहम दरोगा ने युवक को बुरी तरह पीटा
बस्ती| जिले के कलवारी थाने में तैनात एसआई द्वारा एक युवक को पिटाई करने का मामला सामने आया है। न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे युवक ओंकार ने बताया कि गंगाराम व राम चन्दर चौधरी के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा रहा था। मैं दोनों के बीच सुलह समझौता कराने उनके साथ गया था। थाने पर ही गंगाराम ने राम चन्दर चौधरी को पैसे की व्यवस्था कर सुलह कर लिया।
इसी समय थाने पर तैनात एसआई भीम सिंह 5 हजार रुपये की मांग करने लगे । गंगा राम व प्रार्थी ने कहा कि साहब बड़ी मुश्किल से पैसे की व्यवस्था हो पाई है और अब पैसे नही है।
इतना सुनते ही एसआई भीम सिंह भकड गए और ओंकार को बेल्ट से काफी मारा पीटा, जिसके जख्म साफ देखे जा सकते हैं। ओंकार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद जताई है।
वही एसपी बस्ती हेमराज मीना ने दरोगा भीम सिंह का स्थानांतरण कर दिया और उसकी जाँच सीओ रुधौली शक्ति सिह को सौंपा है।