बस्ती मंडल के 17 अधिकारियों पर कार्रवाई, आयुक्त ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि; जानिए क्या है माजरा
बस्ती: राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के लिए नए कर्मचारियों का सहमति पत्र न भराने व मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 17 आहरण-वितरण अधिकारियों के विरूद्ध आयुक्त अनिल कुमार सागर ने कार्रवाई की। उन्होंने सिद्धार्थनगर के 12 व संतकबीरनगर के पांच अधिकारियों को बैड इंट्री दी है। आयुक्त ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहता है तो वह अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
मंडलायुक्त सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में आयुक्त सागर ने कहा कि राष्ट्रीय पेंशन योजना में कर्मचारी जितना अंशदान करता है, उतना ही सरकार उसके खाते में धनराशि डालती है। इसलिए प्रत्येक कर्मचारी को इस पेंशन योजना का सदस्य बनना चाहिए। बस्ती जनपद में केवल तीन, सिद्धार्थ नगर में 822 तथा संतकबीर नगर में 512 ऐसे कर्मचारी है, जिन्होंने इस योजना का फार्म नहीं भरा है।
बैठक का संचालन अपर निदेशक कोषागार सहजाद अहमद अंसारी ने किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, रणविजय सिंह, सीताराम गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
कार्रवाई की जद में आए ये अधिकारी
एनपीएस का फार्म न भराने व बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सिद्धार्थनगर के उप निदेशक कृषि, होम्योपैथिक अधिकारी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, प्रधानाचार्य पालिटेक्निक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। संतकबीरनगर के सीएमओ, डीपीआरओ सहित 05 अनुपस्थित अधिकारियों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। संतकबीरनगर ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुशील पाण्डेय ने बताया कि 228 नये लेखपाल का फार्म भराया जाना है।