बस्ती: महिला अस्पताल में बच्चा चोर की अफवाह को लेकर अफरातफरी
कोतवाल ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसके पास मिले बोरे में पन्नी, रद्दी के कागज, कुछ सिक्के व दो सब्जी काटने वाले चाकू मिले हैं। शनिवार सुबह फिर हुई पूछताछ में उसने कलवारी के एक गांव में अपना घर बताया है। उस आधार पर परिजनों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। चाकू मिलने से अस्पताल में सनसनी फैली। वहाँ का स्टाफ महिला को अर्द्ध विक्षिप्त मानने को तैयार नहीं है।
आपकों बता दें कि महिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कुछ लोगों ने एक महिला को संदिग्ध मान बच्चा चोर समझ लिया। फिर क्या था, परिसर में मौजूद तीमारदारों व अन्य लोगों ने महिला को पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे। महिला कभी अपना पता गोरखपुर बताती तो कभी बस्ती। शुक्रवार की आधी रात को हुए हंगामें की सूचना पर थोड़ी ही देर में कोतवाल एमपी चतुर्वेदी महिला अस्पताल पहुंच गए और संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर महिला थाना भेज दिया गया।