बस्ती में कप्तानगंज थाने के पढ़नी व बघौढ़ा के पास से रवई नदी में कलश में जल भरने गई बच्ची डूबी; मौत
बस्ती: कप्तानगंज थाने के पढ़नी व बघौढ़ा के पास से रवई नदी गुजरती है। रविवार को बघौढ़ा की कुछ महिलाएं व बालिकाएं नवरात्रि पर्व पर कलश स्थापन के जल भरने गयी थीं। इनके साथ इसी गांव के शिव नरायन निषाद की बेटी गुड़िया (10) भी थी। वह प्राथमिक विद्यालय महादेवा में कक्षा पांच की छात्रा थी।
नदी किनारे पहुंचकर गुड़िया जल भर रही थी कि तभी उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में फंसकर डूबने लगी। चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद कुछ युवक मौके पर पहुंचे और उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।
काफी प्रयास कर युवकों ने बालिका को बाहर निकाल लिया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। यहां चिकित्सक डॉ. सचिन ने गुड़िया को मृत घोषित कर दिया।