बस्ती में दुबौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर लाद गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आकर युवती की मौत
बस्ती: रानीपुर लाद निवासी जगराम की बेटी शैल कुमारी (20) ने इसी वर्ष स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह शैल कुमारी में लगा टुल्लू पंप चालू किया। पंप से कनेक्ट नल भी लगा है। पंप में करंट उतर रहा था।
जैसे ही उसने नल को स्पर्श किया तो उसे तेज करंट का झटका लगा। शैल कुमारी वहीं पर गिर गई। उसका शरीर बिजली के कटे तार पर पड़ गया। इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।