बस्ती में 15 तथा सिद्धार्थनगर में 21 डॉक्टर होंगे वर्खास्त; जाने वजह
बस्ती:आयुक्त सभागार में बुधवार को समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने समीक्षा में पाया कि बस्ती में 15 तथा सिद्धार्थनगर में 21 डॉक्टर अपनी तैनाती के समय से ही अनुपस्थित चल रहे हैं। नोटिस जारी करने के बाद भी वह काम पर नहीं लौटे।
उन्होंने बस्ती व सिद्धार्थनगर के सीएमओ से अनुपस्थित डॉक्टरों के संबंध में रिपोर्ट तलब किया है। बोले अगर ये डॉक्टर ड्यूटी पर वापस नहीं आते हैं तो इन्हें बर्खास्त कर नये डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। प्रमुख सचिव ने बस्ती में 70 निष्क्रिय आशाओं को न हटाने के बावत सीएमओ से पूछा कि मिशन निदेशक द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये जाने के बावजूद भी आठ माह से इन निष्क्रिय आशाओं को अभी तक क्यों नही हटाया गया।
इनके चलते स्वास्थ्य योजनाए प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने मण्डल के सभी सीएमओ को निर्देश दिया कि निष्क्रिय आशाओं को हटा कर नए आशाओं की भर्ती की जाए।