बस्ती मेडिकल में आउटसोर्सिंग से भर्ती 22 स्टॉफ नर्स को प्राचार्य ने किया बाहर
बस्ती:कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में मेल व फीमेल स्टॉफ नर्स के 175 संविदा के पद हैं। इसमें से 46 स्टॉफ पहले से ही काम कर रहा है। शेष पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। भर्ती की जिम्मेदारी लखनऊ की एक एजेंसी को सौंपी गई है। भर्ती के समय से ही एजेंसी विवादों में घिर गई है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
एजेंसी ने पिछले दिनों 22 नर्स को मेडिकल कॉलेज यह कहकर भेजा था कि इनका पांच दिवसीय प्रशिक्षण करा लिया जाए तथा इनकी योग्यता के बारे में भी जानकारी हासिल कर ली जाए। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि समय पूरा होने के बाद नर्सिंग स्टॉफ से कहा गया कि वह अपना ज्वाइनिंग लेटर आदि लेकर आए तभी उन्हें काम करने दिया जाएगा। इस आशय की एक नोटिस भी प्रधानाचार्य की ओर से जारी की गई है।
एजेंसी से भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारी मांगी गई है। इसमें फीस का भुगतान आदि भी शामिल है। इसी बीच शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया की जांच भी शुरू हो चुकी है। अब एजेंसी भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अभिलेख देने से कतरा रही है। एजेंसी के रंजीत चौधरी का कहना है कि अभिलेख देने में कुछ समय लग रहा है। कॉलेज प्रशासन को सभी कागजात मुहैया करा दिए जाएंगे।