बस्ती: यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट मिले आधा दर्जन पुलिस कर्मियों का कटा चालान
बस्ती:सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह व टीएसआई कामेश्वर सिंह की टीम ने शास्त्री चौक और पकौड़ी चौराहे पर जांच अभियान चलाया। एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर पुलिस लाइंस से इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों को रोका गया और कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े गए वाहन चालकों को यह मौका भी दिया कि अगर जुर्माना नहीं भरना है तो हेलमेट खरीदकर ले आएं। इस मुहीम का भी असर दिखा और आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार लोगों ने चालान से बचने व खुद की सुरक्षा के लिए आसपास की दुकानों से हेलमेट खरीदा और फिर उन्हें छोड़ दिया गया।
टीएसआई कामेश्वर सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 300 से अधिक वाहनों की जांच की गई। इनमें 93 वाहन यातायात नियम के उल्लंघन के दायरे में आए, जिनका चालान काटा गया। साथ ही सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति भी सचेत किया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट के मिले पुलिस कर्मियों पर भी जुर्माना लगाया गया। साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग के चार पहिया वाहन के चालक द्वारा सीट बेल्ट न लगाए मिलने पर चालान काटा गया।