बस्ती: रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव

बस्ती|सोनहा थाना क्षेत्र के अमारेडीहा ग्राम पंचायत के उत्तर डीह पर बरामदे में लगी धरन में बधी रस्सी के सहारे संदिग्द्ध हालत में युवक का लटकता हुआ शव मिला। परिजनों ने युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात कही। सूचना पर पहुंची सोनहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ अटल बिहारी ठाकुर ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी।
अमारेडीहा गांव के उत्तर डीह निवासी अशरफी चौधरी के तीन पुत्र ओमप्रकाश, जयप्रकाश (मृृृतक) व सुनील कुमार एक ही स्थान पर कई वर्षो से अलग-अलग मकान में रहते है। परिजनों के मुताबिक जय प्रकाश घर पर रहकर ही खेती करते थे। 13 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मंदबुद्धि होने के चलते पत्नी से हमेशा मनमुटाव रहता था। दोनों से जितेन्द्र नाम का एक नौ वर्षीय पुत्र भी है। साल भर पूर्व जय प्रकाश की पत्नी अचानक घर छोड़कर गायब हो गई तब से वह अवसाद में रहता था। जय प्रकाश अपने अलग घर में बेटे के साथ रहता था। पिता के फंदे पर लटकने के बाबत बेटा जितेन्द्र कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है, उसका रो-रोकर बुरा हाल है ।