बस्ती: लापरवाही मिलने पर हर्रैया में अस्पताल हुआ सीज

बस्ती |हर्रैया स्थित एकांश हास्पिटल को शनिवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। हास्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद इसकी शिकायत एसडीएम हर्रैया से हुई थी। हास्पिटल पर इलाज में लापरवाही का आरोप है।
एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया व प्रशिक्षु एसडीएम अनुपम मिश्रा की टीम हास्पिटल पहुंची तथा वहां अभिलेखों की जांच की। डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि हास्पिटल की ओपीडी सहित अन्य रिकार्ड उपलब्ध नहीं हैं। जिस मरीज की मौत का मामला है, उससे सम्बंधित रिकार्ड भी हास्पिटल प्रबंधन टीम को उपलब्ध नहीं करा सका। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक मरीज फोड़े की शिकायत लेकर हास्पिटल आया था। वहां पर उसे इंजेक्शन लगाया गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
प्रथम दृष्टया पाया गया कि हास्पिटल संचालक होम्योपैथ के डॉक्टर हैं। पूछताछ में मालूम हुआ है कि इंजेक्शन किसी चिकित्सक के परामर्श के बजाए मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट के परामर्श पर लगाया गया।
अस्पताल में कुप्रबंधन दिखा है। जो रिकार्ड मांगे गए, प्रबंधन उसे उपलब्ध नहीं करा सका, इसलिए अस्ताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।