बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र में मारपीट में घायल युवक की मौत पर शव रखकर लगाया जाम
बस्ती:लालगंज थाना क्षेत्र के डड़िया उर्फ चकदूलम निवासी युवक पुजारी गौतम की भूमि विवाद में 15 सितंबर को पिटाई हुई थी। गंभीर हालत में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार रात मौत हो गई। शनिवार दोपहर बाद शव गांव पर पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बस्ती-महुली मार्ग स्थित देईसांड चौराहे पर शव को रखकर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास यादव पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया, पर बात नहीं बनी। उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। थोड़ी देर में सीओ रुधौली जर्नादन दूबे, तहसीलदार सदर पवन जायसवाल मौके पर पहुंच गए।
अफसरों ने मारपीट को मुकदमे को हत्या में तरमीम करने के साथ ही अन्य आरोपियों का नाम बढ़ाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने पांच लाख रुपए के किसान बीमा का लाभ, विधवा पेंशन व पारिवारिक लाभ नियमानुसार दिलाने का भरोसा दिलाया तो शाम को ग्रामीणों ने जाम हटाया।