बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया चौराहे के करीब बस की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत
बस्ती: बिहार प्रांत में पश्चिमी चम्पारण जिले के बगहा थानांतर्गत खैर पोखरा निवासी राकेश कुमार (35) पुत्र जगतराम वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया खास में निर्माणाधीन फ्लोर मिल में मजदूरी करता था। गुरुवार को दिन में करीब एक बजे गौरा चौराहे से कुछ खाने-पीने का सामान लेकर फ्लोर मिल वापस जा रहा था।
बताया जा रहा है कि फ्लोर मिल के सामने ही एक बस ने उसे ठोकर मार दी। इस बीच बारिश हो रही थी और हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला।
राकेश के हादसे में घायल होने की सूचना पर मिल में मौजूद उसके दो भाई सुभाष और मेलू के साथ अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल राकेश को उठाकर मिल के अंदर ले लाए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक राकेश की मौत हो चुकी थी।