बस्ती: विक्रमजोत में मिशन प्रेरणा से संबंधित बैठक तथा प्रतियोगिता आयोजित

बस्ती|विक्रमजोत बीआरसी पर मिशन प्रेरणा से संबंधित बैठक तथा प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें समस्त शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कृपाशंकर वर्मा ने समस्त शिक्षक संकुल तथा प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक कार्य योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है तभी समय अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त होंगे।
इसके लिए एक टीम भावना विकसित करनी होगी। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से अध्यापकों का मनोबल ऊंचा होगा और प्रतिस्पर्धा से गुणवत्ता बढ़ेगी आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी द्वारा मिशन प्रेरणा पर आधारित प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता तथा मिशन प्रेरणा पर आधारित ऑनलाइन क्विज आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डायट मेंटर रिचा शुक्ला,एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव, एसआरजी अंगद प्रसाद पाण्डेय, एआरपी अजीत प्रताप सिंह,राम शंकर ओझा, ज्ञान प्रकाश,दिनेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।