बस्ती: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

बस्ती 12 जून| जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी होने के बाद पीडित किशोरी की मां ने जब उसके भाई से शिकायत की तो उसने गाली और जानमाल की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी और उसके भाई के खिलाफ बलात्कार, धमकी देने और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का आरोप है कि इसी थाना क्षेत्र के धनौवा गांव निवासी एक युवक से उसकी जान पहचान हुई। युवक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। उससे शादी करने की बात की। जब वह आरोपी की बात पर भरोसा करने लगी तो बहला फुसला कर उसने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाएं। शादी करने की बात कहकर आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब उसने शादी की बात की तो वह किसी न किसी बहाने टाल देता था।
इस बात की जानकारी किशोरी की मां को हुई तो उसने इस बात की शिकायत उसके भाई से की, तो उसने उल्टा पीडिता की मां को ही गाली दी और इस बारे में कहीं जुबान खोलने पर जानमाल की धमकी दी। इसके बाद पीडित किशोरी की मां ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। थाने में आरोपी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
तहरीर के आधार पर कलवारी पुलिस ने आरोपी और उसके भाई के खिलाफ बलात्कार, जानमाल की धमकी देने और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कलवारी पुलिस ने बताया कि मामले में पीडिता की मां की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।