बस्ती: सदर विधायक सहित 16 को आवास खाली करने की जिला पंचायत की नोटिस
बस्ती| जिला पंचायत की ओर से सदर विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व सांसद लालमणि प्रसाद, जिला कारागार में सजा काट रहे पूर्व मंत्री रामकरन आर्य सहित 16 लोगों को नोटिस जारी कर जिला पंचायत की ओर से आवंटित आवास खाली करने की नोटिस दी गई है। इनके आवास आवंटन की समय सीमा समाप्त होने पर यह कार्रवाई की गई है।
प्रमुख सचिव पंचायती राज अनुभाग दो की ओर से जारी शासनादेश 20 अगस्त 2019 में जिला पंचायत के स्वामित्व वाले आवासीय भवनों के आंवटन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए थे। प्रमुख सचिव का मानना है कि शासनादेशों को दर किनार कर अपने स्तर से आवासों को आवंटित किया गया है। नियमत: जिला पंचायत के स्वामित्व वाले भवनों व अन्य परिसंपत्तियों को जो किसी गैर सरकारी व्यक्ति, संस्था को किराए पर जिला पंचायत की ओर से एक वर्ष, कमिश्नर के अनुमोदन पर दो वर्ष या इससे अधिक अवधि तक किराए पर दिए जाने के लिए शासन की अनुमति ली जानी आवश्यक है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्र की ओर से 16 लोगों को जिला पंचायत का आवास खाली करने की नोटिस दी गई है।