बस्ती: सल्टौआ ब्लाक में आयोजित किसान गोष्ठी का विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने किया शुभारंभ

बस्ती|सल्टौआ ब्लाक में आयोजित गोष्ठी में किसानों को नवीन खेती-किसानी के टिप्स दिए गए। शुभारंभ विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने किया। कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार फैसले ले रही है। पीडी डीआरडीए आरपी सिंह ने विचार रखे। भूमि संरक्षण अधिकारी एसके चक्रवर्ती, क्षेत्रीय वन अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, बलजीत वर्मा, डा. विजय कुमार श्रीवास्तव, डा. मनीष चंद्र मौजूद रहे।
साऊंघाट में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत कृषि मेला लगा। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शुभारंभ किया। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से किसानों में जागरूकता आएगी। संयुक्त कृषि निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कम लागत में अधिक उपज के बारे में जानकारी दी। एसडीओ हरेंद्र प्रसाद ने वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि बताई। प्रभारी बीडीओ सुनील कुमार आर्या, एडीओ एजी कन्हैया लाल, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, जगदंबा मौजूद रहे।