बस्ती: सांड को खदेड़ने गये 12 वर्षिय युवक की तालाब में डूबने से मौत
बस्ती:लालगंज थाना क्षेत्र के सिल्लो निवासी जावेद (17) पुत्र किस्मत अली और सदरे आलम (19) पुत्र हसमत अली शुक्रवार को खेत में नुकसान पहुंचा रहे एक सांड़ को खदेड़ते हुए ताल की तरफ ले गए। भागते हुए सांड़ तालाब में कूद गया। उसके पीछे जावेद और सदरे आलम भी तालाब में कूद गए। इस दौरान जावेद तालाब के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
सदरे आलम ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे नहीं निकाल पाया तो गुहार लगाया। उसकी सूचना पर परिजन और ग्रामीण तालाब किनारे पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जावेद को पानी से निकाला गया। तब तक उसकी सांस टूट चुकी थी। सूचना पाकर डायल 100 की पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के कहने पर पंचनामा भरकर शव को दफन कर दिया गया।
जावेद पास के सुकरैली में स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र था। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर के जावेद की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी मौत से गांव में गम सदमे का माहौल है।