बस्ती: हाई-वे पर हुए तिहरे हत्याकांड में लूट की रकम ₹6.5 लाख को बस्ती पुलिस ने किया बरामद

बस्ती|हेमराज मीना के नेतृत्व में तिहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।हत्या करने के बाद लूट लिए गए 6 लाख 50 हज़ार रुपये किया बरामद ।पुलिस ने अभियुक्त मनीष यादव को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त को छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, हरैया थानाध्यक्ष सर्वेश रॉय, सर्विलांस सेल के जितेंद्र सिंह ने किया गिरफ्तार।पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूट के 6 लाख 50 हज़ार रुपया किया बरामद।
कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे पर 3 लोगों की हत्या कर लूट लिए थे 6 लाख 50 हज़ार ।पुलिस हत्या में शामिल तीनों अभियुक्तो को पहले ही कर चुकी है गिरफ्तारी।
घटना दिनांक 08.01.2021 को थाना छावनी पर सूचना प्राप्त हुई कि नई बाजार के पास NH 28 के किनारे दक्षिण तरफ एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पडा हुआ है तथा आदेश ढाबा के पास खडी ट्रक नम्बर UP-78-DN-8915 में भी दो व्यक्तियों का लहुलुहान शव पड़ा है। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर उच्चाधिकारी गण द्वारा मौके का निरीक्षण कर कुल 04 टीमो का गठन करते हुए घटना के त्वरित अनावरण के निर्देश दिये गये ।
जाँच के क्रम में उपरोक्त ट्रक के मालिक मनोज कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी बर्रा 5 थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके ट्रक के चालक राजकुमार गौतम पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम दुर्जन खेड़ा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव एवं सह चालक सोनू मौर्या उर्फ ओम नारायण पुत्र रामकिशोर मौर्या दिनांक 06.01.2021 को आलू, प्याज व लहसुन चकरपुर मण्डी कानपुर नगर से लाद कर परसौनी बिहार गये थे।
वहाँ से खाली गाड़ी लेकर वापस आते समय जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर थाना छावनी पर धारा 302 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी छावनी, हर्रैया, स्वाट सर्विलांस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.01.2021 को घटना का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई थी ।