बस्ती: 1 कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत के साथ 7 नए संक्रमित मिले, संक्रिया मामले 99

बस्ती |मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती कारोना के मरीज की मौत हो गई। मृतक शहर से सटे मड़वानगर का रहने वाला था। एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए आया मरीज जांच में पॉजिटिव मिला है। जिले में कुल 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
अब तक 94 काल के गाल में समा चुके हैं, जबकि आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 4602 डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 99 रह गई है। 892 लोगों की जांच रिपोर्ट अब तक लंबित है। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।
डीएम के अनुसार 209679 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें 208787 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 203985 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के मामले मिलने के बाद जिले में 68 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसमें सदर तहसील में 39, हर्रैया में 23, भानुपर में तीन व रुधौली में तीन जोन शामिल हैं।

शहर के मालवीय रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए आया मरीज जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला है। रौता चौराहा की एक महिला की फील्ड एक्टिविटी के दौरान एंटीजन जांच की गई। वह पॉजिटिव मिली है। कटरा बाईपास के पास रहने वाले युवक की उन्नाव जिले में रैंडम एंटीजन जांच हुई थी। वह संक्रमित मिला है।
डीएम के मुताबिक कोरोना को लेकर प्रशासन अब और सतर्क हो गया है। चिकित्सकों की मानें तो इस मौसम में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के आसार हैं। इसे देखते हुए शासन ने सड़क पर निकलने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। बावजूद इसके कोरोना प्रोटोकाल की किसी को परवाह नहीं है।
हालांकि शासन ने सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ कम करने के लिए नई गाइड लाइन भी जारी कर दी है। इसके अनुसार शादी समारोहों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मानक के अनुसार बंद अथवा खुले स्थल के पचास प्रतिशत लोग ही एकत्रित हो सकते हैं।