बस्ती: 10 नए कोरोना पाजिटिव मिलने के साथ ऐक्टिव मरीजों की संख्या हुई 109

बस्ती |जनपद बस्ती में हर दिन कोरोना संक्रमण के मरीज आ रहे हैं। शनिवार को महर्षि मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 10 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों संख्या 4767 हो गई है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 109 पहुंच गई है। नौ की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब कुल निगेटिव मरीजों की संख्या 4564 हो गई है। 1013 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उक्त की पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।

डीएम ने बताया कि 203485 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें 202472 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब तक 197705 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिले में अब केवल 75 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। सदर तहसील में 46, हर्रैया में 25, भानपुर में तीन व रुधौली में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। डीएम ने बताया कि संक्रमितों का इलाज लेबल वन के मरवटिया स्थित सीएचसी के अलावा जवाहर लाल नेहरु नवोदय विद्यालय रुधौली, मुंडेरवा सीएचसी, महर्षि मेडिकल कॉलेज, ओपेक चिकित्सालय कैली, जिला जेल, कृष्णा मिशन अस्पताल व होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।