बस्ती: 11 लाख डकारने वाला सचिव हुआ निलंबित
बस्ती। जिले के कुदरहा ब्लॉक में तैनाती के दौरान मृत शख्स के नाम पर आवास देकर धन डकार लेने की शिकायत पर सीडीओ की ओर से दिए गए निर्देश के क्रम में डीपीआरओ ने जांच की। जांच में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा गोलमाल किए जाने की पुष्टि हुई। इनके कार्यकाल व वर्तमान तैनाती स्थल रुधौली ब्लाक के मल्हवार में सोलर लाइट व अन्य कार्यों के दो-दो बार कार्य दिखाकर कुल 11 लाख गोलमाल की पुष्टि के बाद सचिव विवेक कुमार को डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। यह जानकारी डीपीआरओ ने दी।डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी और जांच होगी। प्रकरण में अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होनी तय है।
इसके अलावा उक्त सचिव ने रुधौली के मल्हवार में तैनाती के दौरान ग्राम निधि से कराए गए कार्य को सामग्री मद में 11.39 लाख रुपये निकाल लिए। इसके सापेक्ष मात्र तीन कार्य हुआ। वहीं 9.46 लाख रुपये का गबन कर लिया। इसी गांव में सोलर लाइट जिसकी कीमत 22050 रुपये की क्रय की गई, मगर जांच के दौरान सोलर लाइट मौके पर नहीं मिली। इन स्थितियों को संज्ञान में लेकर सचिव को निलंबित कर दिया गया है।
जिला समन्वयक एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने सचिव की शिकायतों की जांच की। जांच में रुधौली में तैनात सचिव विवेक कुमार ने कुदरहा में तैनाती के दौरान बगही उर्फ बेनीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी राम नरेश पुत्र दुखरन को द्वितीय किस्त की धनराशि 70 हजार रुपये सितंबर में देकर जियो टैग करा दिया। यह व्यक्ति पहले ही मर चुका है।
1 thought on “बस्ती: 11 लाख डकारने वाला सचिव हुआ निलंबित”