बस्ती: 112 की निकली लाटरी अब उन्हें मिलेगा आवास

बस्ती|हर्रैया तहसील सभागार में आसरा योजना के तहत लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें 112 लोगों की लाटरी निकली और अब उन्हें आवास की सुविधा मिलेगी।
बृहस्पतिवार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षु एसडीएम अनुपम मिश्रा व रमेश कुमार गुप्ता की निगरानी में लाटरी निकाल कर आवास के लिए लोगों को चयन किया गया। हर्रैया में 29 व बभनान में 83 पात्रों की लाटरी निकली। बभनान के इओ ने बताया कि 235 आवेदकों ने आवास के लिए फॉर्म जमा किए थे। जांच पड़ताल के बाद 83 पात्र पाए गए।
बचे हुए आवासों के लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे। हर्रैया नगर पंचायत में 38 बचे हुए आवासों में से 29 के लिए ही लाटरी में चयन प्रकिया पूरी हो सकी। पात्र नहीं मिलने से नौ फ्लैट अभी भी खाली रह गए। लॉटरी प्रक्रिया में बभनान के चैयरमैन सईद अहमद, सभासद सिकंदर, पारस यादव, विल्सन, शिवम जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।