बस्ती: 15 हजार के ईनामिया संग एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती|पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अशोक कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव व प्रभारी सर्विलांस जितेन्द्र सिंह मय टीम के संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्जनपदीय 15000 रुपये का इनामिया शातिर अपराधी रणजीत यादव उर्फ सोखा उर्फ पहलवान पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम उसरापार थाना महुली जनपद संतकबीरनगर हाल मुकाम मिर्जापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर एवं ,दीपू गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द गुप्ता निवासी भैरवपुर थाना खोराबार गोरखपुर को रायपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
दोनों के कब्जे से 7.62 ग्राम सोने के आभूषण, 3.80 ग्राम चांदी के आभूषण, चोरी की बाइक, 16 हजार नगद, एक अदद पिस्टल 7.65 बोर व कारतूस के साथ नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी व लूट के माल बरामदगी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त रणजीत यादव उपरोक्त के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने के नीयत से फायर भी किया गया।
उक्त के सम्बंध में थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पर कई धाराओं सहित आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
बताते चलें पूछताछ के दौरान अभियुक्त रणजीत यादव बताया कि हम लोग गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, सन्तकबीर नगर, कुशीनगर आदि आस-पास के जिलों में मोटरसाइकिल से घूम घूम कर असलहा दिखाकर चैन स्नेचिंग, लूट,चोरी आदि किया करते हैं। हमारे पास मौजूद मोटर साइकिल हम दोनों नें आरटीओ आफिस देवरिया से चुराया है। पास में रखा एक मोबाइल मैने तथा मुकेश यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 पीपरपाती थाना लालगंज बस्ती व विजय पुत्र बाली चौहान निवासी बानपुर थाना लालगंज बस्ती ने एक साथ मिलकर ग्राम कुवरापुर में चोरी किये थे।
शेष जो मोबाइल हम दोनो के पास आठ बरामद है वह भी विभिन्न जिलों से हम लोगों द्वारा छिनी गयी है मै तथा मेरा गिरोह जो मोबाइल छीनता चुराता है वह दीपू गुप्ता को ही बेचने के लिये देते है, बिकने के बाद जो पैसे मिलते है आपस में बराबर- बराबर बाँट लेते है। आपके थाना क्षेत्र में ग्राम बेरता में व ग्राम बानपुर थाना लालगंज में भी लूट किये थे। यही हमारे आय का साधन है यह कार्य हम लोग अपनी आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करते हैं ।