बस्ती: 18 गोवंश लदा ट्रक पलटने से 13 की मौत

बस्ती| सोमवार की भोर में हर्रैया थाना क्षेत्र के भीटी-विक्रमजोत मार्ग पर गोवंश लदा ट्रक गड्ढे में गिरकर पलट गया। ट्रक में लदे 18 गोवंश में से 13 की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। आसपास के गांव वालों को हादसे की जानकारी हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई।
मौके पर पहुंचे एसओ ने जिदा बचे गोवंश का इलाज कराने के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया। आशंका जताई जा रही है कि यह ट्रक पशु तस्करों की थी। जो पुलिस के पीछा करने के शक में अनियंत्रित होकर पलट गया। एसओ ने बताया कि जिदा बचे गोवंश को पशुपालकों को देने के लिए इच्छुक लोगों को बुलाया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।