बस्ती:NH 28 पर बने गढ्ढो के कारण ट्रक की चपेट आया व्यक्ति; मौत

बस्ती|पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया फ्लाईओवर के पास ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अवधेश राज सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
इसी थाना क्षेत्र के अमौली निवासी 55 वर्षीय हरीलाल पुत्र कतारु नल ठीक करने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात हड़िया चौराहे से घर जाने के लिए निकले थे। लेकिन इसी दौरान चौराहे के पास ट्रक की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। नल ठीक करने का काम कर परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाले हरीलाल की मौत की सूचना से परिवार में मातम पसर गया। परिजनों के अनुसार वह बड़ी बेटी मीना की शादी कर चुके थे। छोटी बेटी अंजली की शादी 19 मई 2021 को तय कर रखी थी। बेटी का हाथ पीला करने की तैयारी में जुटे हरीलाल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिलाल की मौत का कारण खराब सड़क है। उनका आरोप है कि हाईवे जबसे बना है तब से आज तक हड़िया चौराहे से मंडी गेट तक करीब 500 मीटर की सड़क कभी भी ठीक नहीं कराई गई। चार माह पहले भी मंडी से लौट रहे एक व्यक्ति की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी। हरिलाल के मौत की सूचना के बाद जिम्मेदार नींद से जागे और शुक्रवार की सुबह ही जेसीबी लगाकर आनन-फानन में सड़क पर बने गड्ढों को भरा जाने लगा। पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।