बस्ती के नगर थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा देखने गई पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बस्ती: नगर थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा देखने गई पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। तीन अक्टूबर की रात बालिका की मां व परिवार के अन्य सदस्य गांव के पास स्थापित दुर्गापूजा देखने गए थे।
परिवार में आने-जाने वाला फागू पांच साल की बालिका को टॉफी खिलाने के बहाने गोद में उठाकर पंडाल से ले गया। दुकान पर ले जाने की बजाय खेत की तरफ जाकर मुंह काला किया। मासूम पीड़ा से कराहने लगी तो आरोपी डर गया और खून से लथपथ हालत में उसे उठाकर घर से थोड़ा पहले ले जाकर छोड़ दिया।
खुद फिर दुर्गा पूजा पंडाल में चला लगा। जानकारी होने पर लोगों ने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। मगर भीड़ ज्यादा होने पर धक्का-मुक्की के बीच आरोपी फागू चंगुल से छूटकर भाग निकला था।
1 thought on “बस्ती के नगर थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा देखने गई पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार”