बारिश का कहर: यूपी में 44 की मौत, बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद
यूपी से लेकर बिहार तक लगातार जारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। यूपी में जहां बारिश से अलग-अलग हादसों में 44 लोगों की जान चली गई है, वहीं बिहार में भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कई जगहों पर रेल और आवागमन की अन्य सुविधाएं बाधित हैं। गंगा-गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उधर, मौसम विभाग ने यूपी और बिहार में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी क्रम में बिहार में 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बिहार सरकार ने अगले दो दिन तक सभी स्कूलों को बंद रखने का भी निर्देश दिया है।
Patna: Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar, is holding a meeting with Disaster Management officials on flood situation in the state. pic.twitter.com/Jci2yrrZzJ
— ANI (@ANI) September 28, 2019
यूपी में बारिश से तबाही, 44 लोगों ने गंवाई जान:
यूपी के कई जिलों में बारिश ने कहर बरपाया है। मीरजापुर में घंटाघर में कच्चा मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, सुलतानपुर में कच्ची दीवार गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। बलिया में भी अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। उधर, शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक चंदौली में 3, अमेठी और भदोही में 2-2 लोग और वाराणसी व अयोध्या में भारिश बारिश से एक-एक लोगों की बारिश के कारण हुए हादसों में मौत हुई है।
#WATCH Bihar: Water-logging in Nalanda Medical College, Patna, following rainfall in the region. pic.twitter.com/njsbqYDKWX
— ANI (@ANI) September 28, 2019
पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अनुमान:
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में रहकर बचाव और राहत कार्य पर नजर रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मृतक के परिवारवालों को 4 लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया। यूपी के राहत कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी का कहना है, ‘हमने सभी कलेक्टरों (डीएम) को मौसम के बारे में पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है। आज पूर्वी यूपी के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है, पश्चिमी यूपी में कम बारिश होगी। गाजीपुर और बलिया में गंगा और गोंडा मेंं एक नदी खतरे के निशान से ऊपर है।’
Jaunpur: Water logging at Rampur police station following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/LnmtsuhK4A
— ANI UP (@ANINewsUP) September 28, 2019
सुलतानपुर में मासूम की मौत
सुलतानपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कच्ची दीवार पड़ोसी के पक्के मकान पर गिर पड़ी। दीवार के मलबे में दबकर छह माह की मासूम की मौत हो गई। वहीं, तेरह वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, मीरजापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर में कच्चा मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके मलबे में दबने से जानकारी के अनुसार सतीश कुमार, माधुरी देवी व किशन कुमार की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Bihar: Severe water-logging in parts of Patna, following heavy rainfall pic.twitter.com/NtUtC2wnzs
— ANI (@ANI) September 28, 2019
मकान गिरने से 5 की मौत
आंबेडकरनगर में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से बुरा हाल है। मकान गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को राजेसुल्तानपुर थाना इलाके के बांसगांव में एक मकान गिरने पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि इसी इलाके के तरौना गांव में मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार को भी दो लोगों की मकान ढहने से मौत हो गई थी।
GS Priyadarshi, Relief Commissioner on heavy rains in UP: We send weather forecast&warning to all the collectors. Today,heavy rains are predicted in Eastern UP & relatively less rain in Western UP. Ganga river in Ghazipur&Ballia and a river in Gonda were running above danger mark pic.twitter.com/fFGfD8reOE
— ANI UP (@ANINewsUP) September 28, 2019
Varanasi: Heavy rain lashed the city earlier today. All schools and colleges of all boards remained closed today and will stay closed tomorrow, due to heavy rainfall. pic.twitter.com/WWRmfZCTEL
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2019
वाराणसी के मुहल्लों में जलभराव
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भेलूपुर इलाके के सरस्वती नगर कॉलोनी में रहने वाले केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे के आवास में भी बरसात का पानी घुस गया है। जिस कॉलोनी में उनका निवास है वह पूरी तरह बारिश के पानी से भर चुका है, जिसके चलते लोगों के आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। वाराणसी शहर के अधिकांश मुहल्ले व गलियों में इस समय पानी भरा है।
Prayagraj: Streets of the city water-logged after heavy rain lashed the region today. All educational institutes to remain closed tomorrow, in wake of heavy rainfall warning. pic.twitter.com/Jf24MK34Cj
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2019
बेतवा नाले का पुल धंसा
जौनपुर में त्रिलोचन महादेव बाजार के समीप स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर गुरुवार की रात से हो रहे भीषण बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने के कारणवश मंदिर के गुम्बद कई भाग में क्षतिग्रस्त हो गए है। वहीं, अयोध्या में भारी बारिश से बेतवा नाले का पुल धंस जाने से आवागमन बाधित है।
Meteorological Centre, Lucknow: Rain/thundershowers very likely to occur today during next 3 hours (valid up to 0215 hrs. IST on 28.09.2019) at isolated places over Varanasi, Siddharthnagar, Chandauli, Ghazipur, Gonda districts and adjoining areas. https://t.co/OM1UPzFO5E
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2019
बिहार में 15 जिलों में रेड अलर्ट, नीतीश ने की आपात बैठक
उधर, बिहार में मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने पटना सहित अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है। राजधानी पटना में बारिश की वजह से मुख्य सड़कों पर डेढ़ से 2 फीट पानी भर गया है।
#Bihar: Vehicles wade through water at Dak Bunglow intersection in Patna, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/FxoH94w3Ze
— ANI (@ANI) September 28, 2019
बिहार में इन 14 जिलों में खतरनाक बारिश की आशंका
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर।
#WATCH Vehicles wade through water at Dak Bunglow intersection in Patna, following heavy rainfall in the region. #Bihar pic.twitter.com/FD8txzywwd
— ANI (@ANI) September 28, 2019
स्कूल बंद रखने के निर्देश
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, गया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के कई जिलों में ऐहतियातन अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। पटना का शनिवार को अधिकतम पारा 28.0 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहने के आसार हैं।
गंगा का जलस्तर बढ़ा, सीएम नीतीश ने दिए निर्देश
गंगा-गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। पटना में प्रमुख सचिव आपदा प्रबंधन, पटना नगर निगम कमिश्नर और डीएम ने बैठक में तैयारियों पर चर्चा की। आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2294204, 0612-2294205, 0612-2219810