बिजली नहीं होने के कारण रडार बंद था इसलिए वायुयान पकड़ में नहीं आएं- पाक
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक होने के बाद पाकिस्तान पर चौतरफा हमला हो रहे है। खुद वहाँ की अवाम पाकिस्तान के सरकार से सवाल कर रही है।
बड़ा सवाल ये पूछा जा रहा है की जब भारतीय वायु सेना के जवान मिराज-2000 लेकर पाकिस्तान में घुसे थे तो पाकिस्तानी रडार इसको पकड़ क्यों नहीं पायी। उनके बिना जानकारी के कैसे भारतीय जहाज हमला करके वापस भी आ गए।
भारत पाकिस्तान बॉर्डर
इस पर अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज़ खट्टक ने बयान जारी करके बताया है की पाकिस्तान में उस समय बिजली गुल थी इसलिए उनका रडार सिस्टम ठप था।
कोई भी उनके उपकरण काम नहीं कर रहे थे।
इसका जिम्मेदार उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मुहम्मद क़ुरैशी को ठहराया है।
उन्होंने कहाँ की क़ुरैशी साहब से उन्होंने कई बार कहा की बिजली की समस्या रहती है इसलिए चीन से जनरेटर मांग लिया जाएं लेकिन क़ुरैशी साहब चीन जाकर बस वहाँ का चाऊमीन खाते थे और चीनी मोबाइल लेकर आते थे।
जनरेटर लाने की बात पर कहते थे कोई लाने वाला है नहीं और उनके भी घुटने में दर्द रहता है इसलिए वो कंधे पर ला नहीं सकते।
गाड़ी से जनरेटर लाने की बात पर उन्होंने कहा कि उतने पैसे तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं है जितने गाड़ी में भाड़ा लगेगा।
ख़ैर जो भी लेकिन सवाल तो जस का तस रह गया किसकी नाकामी के कारण रडार सिस्टम फैल हो गया।