भारत ने पड़ोसी मित्र देशो को गिफ्ट की कोरोना वैक्सीन,भूटान और मालदीव को मिली वैक्सीन की पहली खेप

नई दिल्ली|भारत ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि वो अपने मित्र देशों को गिफ्ट के तौर पर कोरोना की वैक्सीन देगा, आज भारत ने उसी वादे को पूरा किया है। आज से भारत ने भूटान, मालद्वीप, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार वैक्सीन की पहली खेप भूटान और मालदीव पहुंच चुकी है।
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मालदीव पहुंचने पर राष्ट्रपति इब्राहिम मोहाली सोलीह और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने खुशी जताई है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि मालदीव को वैक्सीन की 1 लाख डोज भेजी गई है।
वहीं भूटान को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोसेज भेजे गए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट की यह वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भूटान के थिम्पू हवाई अड्डे के लिए आज सुबह रवाना हुई थी।
Maharashtra: The first consignment of 1.5 lakh dosages of Covishield vaccine dispatched from Mumbai's Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport to Thimphu in Bhutan.#COVID19 pic.twitter.com/x2zqWvC2Ig
— ANI (@ANI) January 20, 2021
भूटान पहला ऐसा देश बन गया है, जिसे भारत की तरफ से गिफ्ट के तौर पर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिली है। इसी तरह भूटान के अलावा दूसरे पड़ोसी देशों को भी भारत की ओर से वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी कि भारत को कई पड़ोसी देशों से भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अनुरोध आए थे।
इसके अलावा भारत की ओर से दस लाख कोरोना की वैक्सीन नेपाल को दी जाएंगी। गुरुवार को भारत से वैक्सीन की एक खेप नेपाल की राजधानी काठमांडू उतरेगी। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री ह्दयेश त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये भारत और नेपाल के बीच दोस्ती का रिश्ते का एक उदाहरण है। इसे वैक्सीन मैत्री नाम दिया गया है।
This is an example of the relationship between Nepal and India. This has been named 'Vaccine Maitri': Nepal Health Minister Hridayesh Tripathi https://t.co/VFqSlXVTgy
— ANI (@ANI) January 20, 2021
विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में आवश्यक नियामक मंजूरी की प्रतीक्षा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्योंकि देश में भी टीकाकरण का कार्यक्रम जारी है, इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि विदेश में आपूर्ति करते समय घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक हो।
An AN32 glided its way into the Paro valley around 3.25 pm today, ferrying Bhutan's first consignment of COVID-19 vaccine https://t.co/kwsfUUsjov pic.twitter.com/G4GTTugyVn
— PM Bhutan (@PMBhutan) January 20, 2021
भारत और भूटान के बीच का रिश्ता खास है, इसके मद्देनजर भारत ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में हर जरूरी सामान की सप्लाई को सुनिश्चित किया गया था। भारत ने अब तक भूटान को करीब 2.8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की जरूरी दवाइयां, मेडिकल सप्लाई, पैरासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन, पीपीई किट, एन95 मास्क, एक्स रे मशीनें और टेस्ट किट मुहैया कराए।