मुकेश अंबानी बने दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे धनी शख्स बन गए हैं. इसके पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में आई तेजी का हाथ है. आरआईएल के शेयर में इस साल 40 फीसदी उछाल आया है.
बुधवार को कंपनी के शेयर का भाव 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,571 रुपये पर पहुंच गया. इससे कंपनी की वैल्यूएशन यानी मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. मंगलवार को रिलायंस 9.5 लाख करोड़ रुपये की मार्केटकैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी थी.
बुधवार को रिलायंस के शेयरों के भाव 1,571 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था, जिसके बाद इसका मार्केटैकप 9.96 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस 10 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन सकती है.
ब्लूमबर्ग के बिलयनेयर इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की दौलत $58 अरब पहुंच गई है. अंबानी की दौलत इस साल $13.7 अरब बढ़ी है. वे टॉप-10 में जगह बनाने से कुछ ही दूर खड़े है. अभी $61.5 अरब की दौलत के साथ जुलिया फ्लेशर कॉच दुनिया के 10वें सबसे धनी शख्स हैं.
इंडेक्स के अनुसार बिल गेट्स दुनिया के सबसे धनी शख्स हैं. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की कुल दौलत $110 अरब की है. गेट्स की दौलत इस साल $19.6 अरब बढ़ी है.
गेट्स के बाद, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का नंबर आता है, जो कुल $109 अरब के स्वामी है. इस साल उनकी दौलत $15.5 अरब कम हुई है. बेजोस के बाद बर्नार्ज आर्नोल्ड ($101 अरब), वॉरेन बफे ($86.4 अरब) और मार्क जकरबर्ग ($74.10 अरब) का नंबर आता है.
विप्रो के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी दौलतमंद भारतीयों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति $19.1 अरब की है. साल 2019 में अभी तक उनकी दौलत में $1.75 का इजाफा हुआ है.
प्रेमजी के बाद HCL के शिव नादर ($15.6 अरब), कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक ($14.2 अरब) और आर्सेलरमित्तल के लक्ष्मी मित्तल ($12.7 अरब) का नंबर आता है. इस साल मित्तल कीजिए दौलत में $1 अरब से अधिक की गिरावट आई है.